
तूफान विनाशक

विनाशक ग्रेन्यूल्स के एक पैक में 10 किग्रा. दीमक प्रतिरोधक है। जो प्राकृतिक नीम एंव बिवेरिया बैसेनिया जैव आधारित तरल दीमक प्रतिरोधक को क्ले ग्रेन्यूल्स पर लेपित करके प्राप्त किया गया है।
विनाशक का एक पैक (10 किग्रा.) एक एकड़ भूमि के लिए प्रर्याप्त है। चूंकि यह जैव आधारित ग्रेन्यूल्स है, इसलिए इसे स्प्रे नहीं किया जा सकता। ‘विनाशक’ से पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए 10 किग्रा. प्रति एकड़ या 2 किग्रा. प्रति बीघा की दर से फसल बुवाई के समय मिट्टी में मिलायें अथवा सिंचाई से एकदम पहले खेत में बिखेर दें। ढालदार खेत में सिंचाई के तुरन्त बाद (पानी भरे रहने तक ही) प्रयोग करें।
विनाशक द्रव के एक पैक में एक लीटर कीट प्रतिरोधक है जिसे कम से कम 150 लीटर पानी में घोलकर किसी भी फसल एवं किसी भी कीट के प्रतिरोध के लिए छिड़काव करें। जहाँ तक सम्भव हो इस द्रव का उपयोग प्रातः काल धूप अधिक तेज होने से पूर्व की कर लें।